0

उप राष्ट्रपति धनखड़ आज इंदौर आएंगे: दोपहर में एयरपोर्ट से उज्जैन रवाना होंगे; शाम को फिर इंदौर से दिल्ली जाएंगे – Indore News

उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ 12 नवम्बर को इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे। वे दोपहर को विशेष विमान से आएंगे। फिर यहां से हेलिकॉप्टर से उज्जैन रवाना होंगे। वे उज्जैन में आयोजित 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

.

इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे। समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रस्तुत किए जाएंगे। उप राष्ट्रपति आज ही उज्जैन से फिर इंदौर आकर शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पर कसावट की गई है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

इंदौर में हाल ही लॉन्च हुए ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ से भी मॉनिटरिंग की जाएगी। वीवीआईपी की सुरक्षा में हाईराइज बिल्डिंग पर दूरबीनधारी पुलिस जवानों को तैनात किया जाता रहा है। ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ के उपयोग से एक किलोमीटर एरिया में किसी भी तरह के ड्रोन या अन्य कोई संदिग्ध वस्तु हवा में दिखी तो तत्काल अलार्म बजने से पता चल जाएगा।

#उप #रषटरपत #धनखड़ #आज #इदर #आएग #दपहर #म #एयरपरट #स #उजजन #रवन #हग #शम #क #फर #इदर #स #दलल #जएग #Indore #News
#उप #रषटरपत #धनखड़ #आज #इदर #आएग #दपहर #म #एयरपरट #स #उजजन #रवन #हग #शम #क #फर #इदर #स #दलल #जएग #Indore #News

Source link