0

उमरिया में बाघ ने रोका यातायात: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी गेट के पास सड़क पार करते दिखा बंजरग, रहगिरों ने बनाया वीडियो – Umaria News

उमरिया ताला मार्ग पर बाघ का दीदार

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ देखने के लिए पर्यटक जंगल सफारी में पहुंचते हैं लेकिन बुधवार को उमरिया ताला मार्ग में बाघ सड़क पर ही मिल गया। जिसके बाद राहगीरों ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उमरिया ताला मार्ग में बांधवगढ़

.

बाघ बजरंग ने किया सड़क पार

सड़क पर बाघ को देखकर राहगीर रोमांचित

ऐसा ही कुछ बुधवार को राहगीरों के साथ हुआ‌। उमरिया ताला मार्ग में मगधी गेट के पास मार्ग में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ बजरंग सड़क पर दिखाई दिया। सड़क पर बाघ को देखकर कुछ समय के लिए आवागमन रुक गया। बाघ को देखकर राहगीर रोमांचित हो गए।

राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाया

राहगीरों ने बाघ का वीडियो बनाया

बाघ बजरंग की उम्र लगभग 5 वर्ष

वहीं सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां रुक गईं। बाघ बजरंग जंगल से निकलकर सड़क पार कर वापस जंगल की ओर चला गया। बाघ का स्टेट हाईवे में सड़क पार करना बहुत कम ही दिखाई देता है। बजरंग बाघ की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है।

#उमरय #म #बघ #न #रक #यतयत #बधवगढ #टइगर #रजरव #क #मगध #गट #क #पस #सडक #पर #करत #दख #बजरग #रहगर #न #बनय #वडय #Umaria #News
#उमरय #म #बघ #न #रक #यतयत #बधवगढ #टइगर #रजरव #क #मगध #गट #क #पस #सडक #पर #करत #दख #बजरग #रहगर #न #बनय #वडय #Umaria #News

Source link