0

उमरिया में महिलाओं ने निकाली बाइक रैली: कलेक्टर और एसपी ने दिखाई हरी झंडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 10 साल हुए पूरा – Umaria News

उमरिया में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के एक दशक पूरे पर बाइक रैली निकाली गई। कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन और एसपी निवेदिता नायडू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

.

महिलाओं ने उत्साह के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। विभिन्न मार्गों से होते हुए यह अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

बाइक रैली के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता का प्रतीक बन गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

#उमरय #म #महलओ #न #नकल #बइक #रल #कलकटर #और #एसप #न #दखई #हर #झड #बट #बचओबट #पढओ #क #सल #हए #पर #Umaria #News
#उमरय #म #महलओ #न #नकल #बइक #रल #कलकटर #और #एसप #न #दखई #हर #झड #बट #बचओबट #पढओ #क #सल #हए #पर #Umaria #News

Source link