0

उमरिया में 202 खातों पर 4.89 लाख रुपए होल्ड: साइबर फ्रॉड के खिलाफ 58 शिकायतें मिली; 2 लाख से ज्यादा लौटाए – Umaria News

उमरिया पुलिस ने साइबर अपराध के मामलों में 202 खातों में 4 लाख 89 हजार 600 रुपए होल्ड कराने की कार्रवाई की है। इनमें से एक सप्ताह में ही 1 लाख 59 हजार 750 रुपए पीड़ितों को वापस कराए गए। इससे पहले इसी वर्ष 42 हजार रुपए साइबर सेल के माध्यम से लौटाए जा च

.

एसपी निवेदिता नायडू ने प्रेसवार्ता में साइबर फ्रॉड को लेकर खुलासा किया।

एक प्रमुख मामले में शेखर कुर्मी के पिता के साथ 99 हजार 800 रुपए की धोखाधड़ी हुई। जांच में पता चला कि उनके फोन में एपीके फाइल डाउनलोड की गई थी। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही कर राशि होल्ड कराई और न्यायालय के आदेश पर वापस दिलाई। अन्य मामलों में चंद्रमा महतो से 20 हजार, राकेश बैगा से 10 हजार और राजेश सिंह की पत्नी से फर्जी निवेश के नाम पर 30 हजार रुपए की ठगी की राशि भी वापस कराई गई।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fumaria%2Fnews%2F489-lakh-rupees-held-on-202-accounts-in-umaria-134681714.html
#उमरय #म #खत #पर #लख #रपए #हलड #सइबर #फरड #क #खलफ #शकयत #मल #लख #स #जयद #लटए #Umaria #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/umaria/news/489-lakh-rupees-held-on-202-accounts-in-umaria-134681714.html