उमरिया जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे न केवल जनजीवन, बल्कि कृषि क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
.
कृषि विभाग के अधिकारी आरएन सिंह परिहार के मुताबिक, 5 जनवरी से जारी मौसम के इस बदलाव ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से छाए घने बादल और कोहरे के कारण फूलवाली दलहन फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। जिले में मुख्य रूप से उगाई जाने वाली अरहर और चने की फसलें इस मौसमी कहर की सबसे बड़ी शिकार बनी हैं।
कृषि विभाग की सलाह- नियमित सिंचाई करें
सब्जी उत्पादन भी इस मौसमी बदलाव से अछूता नहीं रहा है। टमाटर, गोभी और बैंगन जैसी सब्जियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को बचाने के लिए नियमित सिंचाई करें। गेहूं और मसूर जैसी अन्य महत्वपूर्ण फसलों पर भी मौसम का प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है।
इस कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है। सड़कें सूनी पड़ी हैं और लोग घरों में दुबके हुए हैं। स्थानीय किसान राजेश के अनुसार, लगातार छाए बादलों के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है और किसान समुदाय मौसम में सुधार की आस लगाए बैठा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fumaria%2Fnews%2Fthe-minimum-temperature-in-umaria-was-96-degrees-134280787.html
#उमरय #म #डगर #रह #नयनतम #तपमन #अरहरचन #समत #कई #फसल #क #नकसन #हन #क #आशक #Umaria #News