0

उमारिया के जंगल में मिला युवक क्षत विक्षत शव: खितौली जंगल में बाघिन के हमले से मौत; जांच में जुटी BTR की टीम – Umaria News

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र के कुलुआवाह में बाघिन के हमले से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं। शनिवार को गढपुरी निवासी खेरुहा बैगा उम्र लगभग 35 वर्ष अपने घर नह

.

रविवार को जंगल में युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव के आसपास बाघिन के पाक मार्क मिले हैं। युवक अपनी बहन के यहां आया हुआ था।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि खितौली परिक्षेत्र के जंगल में युवक का शव मिला है। टीम जांच में जुटी हुई है। परिक्षेत्र अधिकारी खितौली स्वस्तिक जैन ने बताया कि बाघिन के हमले से युवक की मौत हुई है। टीम मौके पर है। जांच की जा रही है।

#उमरय #क #जगल #म #मल #यवक #कषत #वकषत #शव #खतल #जगल #म #बघन #क #हमल #स #मत #जच #म #जट #BTR #क #टम #Umaria #News
#उमरय #क #जगल #म #मल #यवक #कषत #वकषत #शव #खतल #जगल #म #बघन #क #हमल #स #मत #जच #म #जट #BTR #क #टम #Umaria #News

Source link