0

उमारिया में सीएमओ ज्योति सिंह सस्पेंड: नौरोजाबाद नप में वित्तीय अनियमितता पाई; एक साल के कार्यों की जांच में मिलीं दोषी – Umaria News

शहडोल संभाग की आयुक्त सुरभि गुप्ता ने नौरोजाबाद नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ज्योति सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 19 फरवरी को हुई।

.

पिछले एक वर्ष में कराए गए कार्यों और सामग्री खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी। इस पर उमरिया के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया।

सीईओ ज्योति सिंह।

जांच समिति की रिपोर्ट में ज्योति सिंह की ओर से की गई वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। प्रशासन ने सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। निलंबन के दौरान ज्योति सिंह को कार्यालय कलेक्टर उमरिया में पदस्थ किया गया है।

#उमरय #म #सएमओ #जयत #सह #ससपड #नरजबद #नप #म #वततय #अनयमतत #पई #एक #सल #क #करय #क #जच #म #मल #दष #Umaria #News
#उमरय #म #सएमओ #जयत #सह #ससपड #नरजबद #नप #म #वततय #अनयमतत #पई #एक #सल #क #करय #क #जच #म #मल #दष #Umaria #News

Source link