0

उमारिया: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव: रविवार की शाम को निकला था घर से, मौके पर पहुंचे SP-ASP – Umaria News

शव के पंचनाम की कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।

उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है। पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं।

.

सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अमडी गांव के खैरा में युवक नारायण बैगा (35) का अरहर के खेत में शव मिला है। युवक रविवार की शाम को घर से निकला था। शव को ग्रामीणों ने देखने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

जानकारी पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि शव मिला है। जांच की जा रही है।

#उमरय #सदगध #परसथत #म #मल #यवक #क #शव #रववर #क #शम #क #नकल #थ #घर #स #मक #पर #पहच #SPASP #Umaria #News
#उमरय #सदगध #परसथत #म #मल #यवक #क #शव #रववर #क #शम #क #नकल #थ #घर #स #मक #पर #पहच #SPASP #Umaria #News

Source link