5 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
90 के दशक की सफल एक्ट्रेस रहीं उर्मिला मातोंडकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं।
90 के दशक की सफल एक्ट्रेस रहीं उर्मिला मातोंडकर आज 51 साल की हो गई हैं। उर्मिला ने तीन साल की उम्र में 1977 में फिल्म ‘कर्म’ से बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। उन्होंने लीड एक्ट्रेस तौर पर मलयालम फिल्म ‘चाणक्यन’ की। हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई ‘नरसिम्हा’ थी, लेकिन उन्हें पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से मिली।
इस फिल्म से एक्ट्रेस बॉलीवुड में छा गईं। उर्मिला ने रामू के साथ 13 फिल्में की हैं। बताया जाता है कि रामगोपाल वर्मा के साथ काम करने के कारण उर्मिला दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया करती थीं।
उर्मिला के करियर की यह सबसे बड़ी गलती थी। एक समय ऐसा भी आया जब राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला को लेकर फिल्में बनानी बंद कर दीं। कुछ समय बाद उर्मिला इंडस्ट्री से गायब हो गईं। फिल्मों से दूर होने के बाद 2016 में 42 साल की उम्र में उर्मिला ने कश्मीरी मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। हालांकि अब वो तलाक लेने जा रही हैं। उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
उर्मिला मातोंडकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में कदम रखा। उन्होंने उस वक्त कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन वो बुरी तरह से हार गईं। फिलहाल, उर्मिला ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना का दामन थामा हुआ है। जल्द ही उर्मिला वेब सीरीज ‘तिवारी’ में नजर आएगी।
तीन साल की उम्र में किया डेब्यू
उर्मिला मातोंडकर ने बीआर चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कर्म’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उस समय उर्मिला तीन साल की थीं। पहली ही फिल्म में उन्हें राजेश खन्ना, विद्या सिन्हा और शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिला था। यह फिल्म सिनेमाघरों में 50 हफ्ते तक चली थी।
डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ में उर्मिला ने नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ काम किया था।
‘मासूम’ से मिली पहचान
‘कर्म’ के बाद उर्मिला ने मराठी फिल्म ‘जाकोल’ और ‘कलयुग’ में काम किया। उन्हें बाल कलाकार के तौर पर पहचान शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ (1983) से मिली। उर्मिला मातोंडकर हिन्दी के अलावा मराठी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें सही मायने में पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से मिली। इस फिल्म को सात फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे।
‘रंगीला’ के बाद रातोंरात स्टार बनीं
उर्मिला के करियर के लिए ‘रंगीला’ मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के रिलीज के बाद उर्मिला बॉलीवुड में रंगीला गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं। रंगीला के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। अपने फिल्मी करियर में उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की 13 फिल्मों में काम किया।
दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया
बताया जाता है कि राम गोपाल वर्मा के प्यार में डूबीं उर्मिला सिर्फ इन्हीं की फिल्मों में काम करने लगी थीं। उन्होंने दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया था। राम गोपाल वर्मा भी उन्हें अपनी सारी फिल्मों में कास्ट करते थे। यहां तक कि उन्होंने अपनी एक फिल्म से माधुरी दीक्षित को हटाकर उर्मिला को कास्ट किया था।
रामू ने अपने ऑफिस का नाम उर्मिला मातोंडकर रख दिया था
राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम उर्मिला मातोंडकर रखा था। उस कमरे में सिर्फ उर्मिला की ही फोटो लगी थीं।
गुस्से में आकर उर्मिला को थप्पड़ तक जड़ दिया था
उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा के अफेयर के चर्चे उन दिनों बॉलीवुड के गलियारे में खूब सुर्खियों में थे। बताया जाता है कि रामू की पत्नी रत्ना को इस अफेयर की भनक लग गई थी। ऑफिस में उर्मिला मातोंडकर की तस्वीरों से सजे खास कमरे को देखकर उनका पारा और हाई हो गया। एक दिन वो शूटिंग पर पहुंच गईं और सबके सामने उर्मिला मातोंडकर को चांटा जड़ दिया। इस चांटे की गूंज पूरे बॉलीवुड में गूंजी, जिसका असर उर्मिला मातोंडकर के करियर पर भी पड़ा।
इस वजह से करियर हुआ बर्बाद
बताया जाता है कि उस घटना के कुछ समय बाद राम गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो गया। वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने भी करियर बचाने के लिए इस रिश्ते को खत्म कर दिया। एक समय आया था जब राम गोपाल वर्मा ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनानी बंद कर दी थीं। जब उर्मिला ने काम के लिए दूसरे डायरेक्टर्स से संपर्क करना शुरू किया तो उन्होंने उर्मिला को काम नहीं दिया।
ये वही डायरेक्टर्स थे जिनकी फिल्मों के लिए उर्मिला ने पहले मना किया था। चूंकि बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलनी भी बंद हो गईं और उनका करियर बर्बाद हो गया।
फिल्मों से दूर होने के बाद 42 साल की उम्र में की शादी
90 के दशक की सफल एक्ट्रेस रहीं उर्मिला ने फिल्मों से दूर होने के बाद कश्मीरी मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से 4 फरवरी 2016 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। मोहसिन अख्तर मीर और उर्मिला की उम्र में 10 साल का अंतर है।
मोहसिन ने सबसे पहले एक ऐड कॉमर्शियल में प्रीति जिंटा के साथ काम किया था। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्म ‘इट्स ए मैन्स वर्ल्ड’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में भी छोटा रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने B.A पास समेत कुछ और दूसरी फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल निभाए हैं।
उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से 4 फरवरी 2016 को शादी की थी।
अब तलाक लेने जा रही हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर ने अब अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि वह अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। उर्मिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।
राजनीति में रखा कदम
उर्मिला मातोंडकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और कांग्रेस में शामिल हुईं। उन्होंने मुंबई नॉर्थ सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन वह हार गईं। उर्मिला ने कुछ समय बाद ही कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। अब वह उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं।
पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर हमला बोला था। उन्होंने पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म को मजाक बताया था। उर्मिला ने चुटकी लेते हुए कहा था- उन पर और उनके अधूरे वादों पर तो कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी, क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया।
उर्मिला मातोंडकर वेब सीरीज ‘तिवारी’ के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं।
वेब सीरीज के जरिए वापसी
उर्मिला मातोंडकर वेब सीरीज ‘तिवारी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसकी कहानी एक छोटे शहर के प्लॉट पर है। कहानी के केंद्र में मां-बेटी का इमोशनल रिश्ता है। इस सीरीज को सौरभ वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। डॉ. राजकिशोर खवारे और उत्पल आचार्य इसके प्रोड्यूसर हैं। यह सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन के फेज में है। मेकर्स ने इस सीरीज का पोस्टर लॉन्च किया था, जिसमें उर्मिला का लुक काफी खतरनाक दिख रहा था। यह सीरीज कब रिलीज होगी, इसकी डेट्स का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
_________________________________________________________________________
बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मॉडल जास्मिन फिऑर, जिसकी नग्न लाश सूटकेस में मिली:हत्या से पहले दांत और नाखून निकाले, कुछ दिनों बाद पति की लाश होटल रूम में मिली
सुबह के करीब 7 बजे थे। कैलिफोर्निया के बुएना पार्क में रहने वाले एक शख्स की नजर गली के कूड़ेदान में पड़े एक 3 फुट के सूटकेस पर पड़ी। काले रंग का नया सूटकेस इस तरह कूड़े में पड़े होने से उस शख्स ने तुरंत नजदीक स्थित अपार्टमेंट में इत्तिला दी। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#उरमल #डयरकटर #क #पतन #न #इनह #थपपड #जड #थ #पएम #मद #पर #ल #चक #ह #चटक #रजनत #म #आई #जमनत #जबत #हतहत #बच
2025-02-03 23:31:59
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Furmila-ram-gopal-varmas-wife-slapped-him-134409769.html