भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डरबन के मैदान पर 8 नवंबर से खेला जाएगा। आईपीएल सितारों से सजी भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए। उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की तारीफ की है और कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखा है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ की वापसी को लेकर भी उनका बड़ा बयान सामने आया है।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रुतुराज गायकवाड़
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि रुतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह चाहे जहां भी खेलें, सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उनसे पहले भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि प्रबंधन ने एक रूटीन या प्रक्रिया बनाई है, इसलिए उसका पालन करना महत्वपूर्ण है। वह युवा है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे लगता है, उसका भी नंबर आएगा। उसका भी टाइम आएगा। गायकवाड़ जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन साउथ अफ्रीका टूर के लिए उन्हें नहीं चुना गया है।
रोहित शर्मा की तारीफ की
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जीतना और हारना खेल का अहम हिस्सा है। सभी ने कड़ी मेहनत की है। कभी आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कभी नहीं। मैंने उनसे (रोहित) सीखा है कि जिंदगी में संतुलन बहुत जरूरी है। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भले ही आप हार जायें लेकिन आपका जज्बा नहीं बदलना चाहिए। खिलाड़ी में यह गुण होना चाहिए। जब मैं मैदान पर होता हूं तो मैं उन्हें नोटिस करता रहता हूं। उनकी भाव भंगिमा किस तरह की है और वह हमेशा शांत रहते हैं। वह अपने गेंदबाजों से किस तरह से बात करते हैं और मैदान के अंदर और बाहर सभी से किस तरह से बातचीत करते हैं। मैं जानता हूं कि वह अपने खिलाड़ियों से किस तरह का बर्ताव करते हैं और उन्हें क्या चाहते हैं। रोहित कप्तान नहीं बल्कि एक लीडर की तरह हैं।
टेस्ट टीम की वापसी पर कही बड़ी बात
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि मैं उनकी तरह जो तरीका अख्तियार किया है, वह सफल रहा है। निश्चित रूप से मैंने भी इसमें अपना ‘मसाला’ (अपने विचार) डाले हैं। पर यह सहज रहा है। सूर्यकुमार ने अभी तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें टेस्ट में वापसी की उम्मीद है तो उन्होंने इसका सटीक जवाब देते हुए कहा कि मेरी टेस्ट वापसी तब होगी, जब यह होनी होगी। मैं हर घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेता हूं, चाहे वह लाल गेंद का हो या सफेद गेंद का।
(Input: PTI)
Latest Cricket News
Source link
#उसक #टइम #आएग #कपतन #सरयकमर #न #इस #खलड #क #वपस #क #ओर #कय #बड #इशर #India #Hindi
[source_link