0

उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का पूर्वरंग: नवोदित कलाकारों के शास्त्रीय संगीत की धूम, सराही गईं गायन-वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां – Satna News

Share

कार्यक्रमों दौरान शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देती कलाकार

मैहर में हर साल होने वाले उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह के 50वें आयोजन की एक शाम पहले कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम मैहर में हुआ। समारोह की पहली सभा में पूर्वरंग कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्रीय और स्थानीय नवोदित कल

.

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन मैहर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के साथ ही चयनित क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां दे रहे हैं।

पहले दिन 7 अक्टूबर को पूर्वरंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय और क्षेत्रीय 11 नवोदित कलाकारों ने शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इनमें सबसे पहले सतना के मनोज जायसवाल ने सितार पर यमन राग की मधुर प्रस्तुति दी। द्वितीय प्रस्तुति में सौम्या रजक के कथक नृत्य को दर्शकों की वाह-वाही मिली। कार्यक्रम में अर्पित कुमार मिश्रा रीवा के शास्त्रीय गायन, सुखदेव प्रजापति के सरोद वादन, रूचि सिंह मैहर के शास्त्रीय गायन, सोनल वासानी एवं सुकृति सोनी ने कथक युगल और अनुराग श्रीवास्तव और कार्तिक शुक्ला की तबला जुबलबंदी की प्रस्तुति ने रसिक संगीत के श्रोताओं को भाव-विभोर किया। नवरंग कार्यक्रम में सुजाता सिंह परिहार का कथक नृत्य पद्मा शुक्ला का शास्त्रीय गायन, रीवा के रमाशंकर पाण्डेय शास्त्रीय गायन, और अंतिम प्रस्तुति में सोनाली रैदास, उदय सूर्यवंशी और रोहित साकेत ने तबला की तिगलबंदी की प्रस्तुतियां दी।

दीप प्रज्वलन से साथ आयोजन की शुरुआत की गई।

विधायक ने किया सम्मान

विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले नवोदित शास्त्रीय संगीत कलाकारों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मैहर जिले में उस्ताद अलाउद्दीन खां के संगीत की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने और क्षेत्रीय तथा स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने जिला प्रशासन द्वारा अटाला आर्ट के माध्यम से प्रत्येक माह की पहली तारीख को शास्त्रीय गीत-संगीत समारोह का आयोजन कर प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने नवोदित कलाकारों को बाबा अलाउद्दीन खां समारोह के प्रतिष्ठित और ख्यातिलब्ध मंच प्रदान करने के लिए संस्कृति विभाग और अलाउद्दीन खां अकादमी का आभार भी व्यक्त किया।

आयोजन में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

आयोजन में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

देवी 108 रहस्य और तंतु तार वाद्यों पर लगी प्रदर्शनी

उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह के अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड में नवरात्रि में देवी 108 नाम रहस्यों पर आधारित लघु चित्र तथा शास्त्रीय संगीत के तंतु तार वाद्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का भी आयोजन समारोह स्थल पर किया गया है। समारोह के अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, कलेक्टर रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, डॉ. केसी जैन, अम्बिका बेरी सहित मैहर के स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं संगीत रसिक श्रोताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर संगीतज्ञ उत्तम पाण्डेय ने वाद्ययंत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेडियम ग्राउंड पर लगी प्रदर्शनी को देखी।

विधायक, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेडियम ग्राउंड पर लगी प्रदर्शनी को देखी।

इस दौरान देवी 108 रहस्य की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।

इस दौरान देवी 108 रहस्य की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।

#उसतद #अलउददन #ख #सगत #समरह #क #परवरग #नवदत #कलकर #क #शसतरय #सगत #क #धम #सरह #गई #गयनवदन #और #नतय #क #परसततय #Satna #News
#उसतद #अलउददन #ख #सगत #समरह #क #परवरग #नवदत #कलकर #क #शसतरय #सगत #क #धम #सरह #गई #गयनवदन #और #नतय #क #परसततय #Satna #News

Source link