0

ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, पटरी पर सोता रहा युवक; भोपाल रेलवे स्टेशन की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक चलती ट्रेन के नीचे सोता नजर आया, जिससे उसकी जान जा सकती थी। इससे पहले सीहोर स्टेशन पर भी ऐसी घटना हो चुकी है, जहां पुलिस ने एक युवक की जान बचाई थी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 09 Feb 2025 10:43:10 PM (IST)

Updated Date: Sun, 09 Feb 2025 10:43:10 PM (IST)

भोपाल स्टेशन पर जान जोखिम में डाल रहे युवक का वीडियो सामने आया है

HighLights

  1. भोपाल स्टेशन पर युवक ट्रेन के नीचे सोता दिखा।
  2. प्लेटफार्म नं. 2 पर युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन।
  3. सीहोर स्टेशन पर भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। प्लेटफार्म नंबर 2 की मेन लाइन पर एक युवक लेटा रहा और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक बिना डर लेटा नजर आ रहा है।

ऊपर से गुजर गई ट्रेन

यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने जब युवक को ट्रेन के नीचे सोते हुए देखा तो दहशत का माहौल बन गया। किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था।

naidunia_image

इस दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। गनीमत रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन और GRP पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

naidunia_image

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इससे पहले भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं। महज एक दिन पहले, सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी एक युवक पटरी पर लेटा मिला था, जिसे GRP पुलिस ने बचाया था। भोपाल जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही हैं।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-train-passed-up-youthsleeping-on-track-of-bhopal-railway-station-8379730
#ऊपर #स #गजर #गई #मलगड #पटर #पर #सत #रह #यवक #भपल #रलव #सटशन #क #रगट #खड #कर #दन #वल #तसवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-train-passed-up-youthsleeping-on-track-of-bhopal-railway-station-8379730