भिंड-भांडेर नेशनल हाईवे 552 पर ऊमरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे टोल प्लाजा के पास कार और ओमनी वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए। पूर्व मंत्री का बेटे ने जब हादसा देखा तो वह वहां रू
.
जानकारी के अनुसार, ककरा गांव के रहने वाले 44 वर्षीय गुड्डू उर्फ ओम प्रकाश राजावत अपने बेटों, 12 वर्षीय कृष्णा और 10 वर्षीय अनुज के साथ वैन में अपने घर भिंड लौट रहे थे। उसी दौरान भिंड से ऊमरी की ओर जा रही कार (क्रमांक MP 06 CA 3584) के चालक ने वैन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओम प्रकाश वैन के स्टीयरिंग में फंस गए।
पूर्व मंत्री के बेटे ने की मदद संयोगवश, घटना के समय पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह के बेटे चौधरी भरत सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने दोनों बच्चों को वैन से निकाला और उन्हें अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचवाया। ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे ओमप्रकाश को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में कार सवार मोनू पिता बलराज सिंह परमार निवासी गौसपुरा, मुरैना और 18 वर्षीय शिवदत्त पिता गोरेलाल रजक निवासी गौसपुरा को भी चोट आईं। उन्हें भी तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#ऊमर #रड़ #पर #करवन #क #टककर #पच #घयल #परव #मतर #क #बट #न #घयल #पतपतर #सहत #घयल #क #असपतल #पहचय #हलत #गभर #गवलयर #रफर #Bhind #News
#ऊमर #रड़ #पर #करवन #क #टककर #पच #घयल #परव #मतर #क #बट #न #घयल #पतपतर #सहत #घयल #क #असपतल #पहचय #हलत #गभर #गवलयर #रफर #Bhind #News
Source link