25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में साउथ फिल्म डाकू महाराज का गाना दबिड़ी दिबिड़ी रिलीज हुआ है। नए गाने में फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ उर्वशी रौतेला डांस करती नजर आई हैं। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इस गाने को अश्लील और घटिया कह रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाना रिलीज होने की अनाउंसमेंट की थी। वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ये रहा इलेक्ट्रिफाइंग दबिड़ी दिबिड़ी का पूरा गाना हमारी मेगा पीरियड ड्रामा फिल्म डाकू महाराज से। मासेस ऑफ गॉड म्यूजिक थामन और नंदमुरी मालाकृष्णा की तरफ से ये एक परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट है। एनर्जी एंजॉय कर सेलिब्रेट करें। फिल्म 12 जनवरी 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
गाना रिलीज होते ही कई यूजर्स गाने की कोरियोग्राफी और डांस स्टेप देखकर भड़क गए हैं। एक यूजर ने भड़ककर लिखा, बीते कुछ समय में देखी गई सबसे घटिया कोरियोग्राफी। दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी बुरी कोरियोग्राफी है।
वहीं एक ने लिखा, कितना बेकार स्टेप है और कोरियोग्राफी बहुत घटिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने गाने का वीडियो शेयर कर लिखा है, दुनिया में मैंने ये क्या देख लिया। एक बड़ा आदमी उस लड़की के साथ भद्दा डांस कर रहा है, जो उसकी बेटी हो सकती थी। ऐसे जीनियस कोरियोग्राफी के आइडिया कैसे आते हैं और क्यों हीरो ऐसा करने के लिए राजी हो जाते हैं। बहुत घटिया।
एक यूजर ने लिखा, क्रिंज प्रो मैक्स। अगर बॉलीवुड ऐसा करता तो लोग नेशनल संस्कार का हवाला देकर भड़क जाते और भारतीय कल्चर बचाओ के हैशटैग हर जगह ट्रेंड करते। लेकिन अब? सब चुप हैं। दोगलापन।
को-स्टार नंदमुरी बालाकृष्णा से एज गेप पर बोलीं उर्वशी रौतेला
कुछ समय पहले आईडीवा से बातचीत के दौरान उर्वशी रौतेला ने को-स्टार नंदमुरी बालाकृष्णा से उम्र के अंतर पर बात की थी। उन्होंने कहा था एक्टर 60-70 के दशक के हैं और उनकी उम्र में बड़ा फासला है। ये भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा एज गेप है, लेकिन ये अच्छा है।
बताते चलें कि फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्णा, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और दुलकर सलमान अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
Source link
#ऊरवश #रतल #क #नय #गन #दख #भडक #फस #कह #करयगरफ #अशलल #और #घटय #सउथ #क #डक #महरज #क #गन #म #नदमर #बलकषण #क #सथ #नजर #आई
2025-01-04 08:29:07
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffans-got-angry-after-watching-urvashi-rautelas-new-song-134235755.html