0

ऋतिक के डेब्यू के लिए पिता ने घर-गाड़ी गिरवी रखी: राकेश रोशन बोले- बेटे को इसकी भनक नहीं थी, अच्छी फिल्म बनाना सपना था

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने बताया है कि फिल्म कहो ना प्यार है को बनाने में उन्होंने अपना घर गिरवी रख दिया था। उन्होंने कहा- मुझे इस फिल्म के लिए घर गिरवी रखना पड़ा था। हालांकि मैंने यह बात ऋतिक को नहीं बताई थी। इसकी जानकारी सिर्फ पत्नी को थी।

मेरे पास जो पैसे थे, उसी से बाकी जरूरतों को पूरा किया था। अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती तो मुझे कहीं और शिफ्ट होना पड़ता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैंने यह रिस्क लिया। राकेश रोशन ने यह सब बातें मिड डे के इंटरव्यू में कहीं।

राकेश बोले- मैं एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था

राकेश रोशन ने कहा- मैं एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था। इससे पहले मैंने ऐसा नहीं किया था। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन लोकेशन पर करना चाहता था। इसके लिए देश-विदेश में बहुत घूमा। मैंने न्यूजीलैंड जैसी जगह पर ‘ना तुम जानो ना हम’ गाना शूट किया। यह मेरा सपना था। मैं एक फिल्ममेकर के रूप में अपने सपनों को पूरा करना चाहता था।

2 लाख रुपए के लिए मर्सिडीज को गिरवी रखना पड़ा

राकेश रोशन ने कहा- मैं ‘तुझ संग प्रीत लगाई’ गाने को ऊटी या कश्मीर में शूट करना चाहता था, क्योंकि यह गाना बहुत खूबसूरत है। मुझे इस गाने के लिए खूबसूरत लोकेशन की जरुरत थी, इसलिए मैंने अपनी मर्सिडीज 2 लाख रुपए के लिए गिरवी रख दी। मैंने सोचा कि यह बहुत आसान है। एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए यह जरूरी था। मैंने कहो ना प्यार है को बनाने में यह जोखिम उठाया था।

फिल्म कहो ना प्यार है से ऋतिक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमीषा पटेल दिखी थीं। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 78.93 करोड़ की कमाई की थी।

Source link
#ऋतक #क #डबय #क #लए #पत #न #घरगड #गरव #रख #रकश #रशन #बल #बट #क #इसक #भनक #नह #थ #अचछ #फलम #बनन #सपन #थ
2025-02-16 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhrithiks-father-mortgaged-his-house-and-car-for-his-debut-134479004.html