Rishabh Pant Achieves Rare Milestone: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जैसे ही उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ा तो ये उनका टेस्ट करियर में बतौर विकेटकीपर 150वां डिसमिसल था। कार एक्सीडेंट के बाद जब पूरी तरह से फिट होकर इस साल मैदान पर वापसी की थी तो उनकी फिटनेस को लेकर सभी के मन में एक चिंता जरूर थी, लेकिन पंत ने लिमिटेड ओवर्स और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी फिटनेस को पूरी तरह से साबित करने के साथ सभी की चिंता को दूर कर दिया।
पंत 150 डिसमिसल पूरे करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय विकेटकीपर 150 डिसमिसल पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सैयद किरमानी हैं। पंत ने अब तक 41 टेस्ट मैचों में जहां 135 कैच पकड़े हैं तो 15 स्टम्पिंग की हैं। धोनी जो इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 294 डिसमिसल बतौर विकेटकीपर किए हैं, इसमें जहां 256 कैच शामिल हैं तो वहीं 38 स्टम्पिंग हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद सैयद किरमानी के नाम 198 डिसमिसल जिसमें उन्होंने 160 कैच पकड़े हैं तो वहीं 38 स्टम्पिंग करने में कामयाब हुए हैं। अब पंत को किरमानी को पीछे छोड़ने के लिए 49 और डिसमिसल बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में करने हैं।
गाबा का मैदान पंत के लिए है काफी खास
ब्रिस्बेन का गाबा स्टेडियम ऋषभ पंत के लिए काफी खास है क्योंकि पिछली बार जब टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी तो उसमें ऋषभ पंत के बल्ले से बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय मैच विनिंग पारी देखने को मिली थी। अब एकबार फिर से उनसे बल्ले से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद सभी भारतीय फैंस को है। इस सीरीज में खेले गए अब तक 2 मुकाबलों में से एक में टीम इंडिया जबकि एक को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
गाबा टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी को लेकर आई बड़ी खबर, टीम में मिल गई जगह
अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा जावेद मियांदाद का महारिकॉर्ड, इतिहास रचते हुए हासिल किया नंबर-1 का ताज
Latest Cricket News
Source link
#ऋषभ #पत #न #गब #टसट #म #हसल #कय #ऐतहसक #करतमन #India #Hindi
[source_link