ग्राम उदयपुर की एक प्रसूता ने शनिवार दोपहर एंबुलेंस में ही तीन बच्चों को जन्म दे दिया। दरअसल दर्द से तड़पती गर्भवती को उतारकर अस्पताल के अंदर ले जाने का समय नहीं मिला, इसलिए एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। महिला ने एक घंटे में एक के बाद एक तीन बच्चिय
.
इस कारण इन नवजात बच्चियों को सिविल हास्पिटल में जन्म के समय लगने वाली वैक्सीन लगाने के बाद एसएनसीयू में भर्ती करने के लिए विदिशा रेफर किया गया। महिला को शनिवार दोपहर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। महिला की हालत देखकर डॉक्टर ने नर्स को बुलाया। दर्द अधिक होने से महिला काे एंबुलेंस से उतारना संभव नहीं था, इसलिए एंबुलेंस में ही प्रसूता की पहली डिलीवरी कराई।
जिला अस्पताल में लापरवाही: बताया जा रहा है कि प्रसव से करीब 10 दिन पहले पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद प्रसूता को उसके पति ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। यहां पर करीब एक सप्ताह तक भर्ती रखने के बाद प्रसूता को 3 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी। गांव आने के बाद शनिवार की दोपहर में गर्भवती महिला के पेट में फिर से तेज दर्द उठा।
#एबलस #म #ह #डलवर #एक #घट #म #तन #बचचय #क #दय #जनम #तड़पत #महल #क #असपतल #म #लन #क #समय #ह #नह #मल #Ganjbasoda #News
#एबलस #म #ह #डलवर #एक #घट #म #तन #बचचय #क #दय #जनम #तड़पत #महल #क #असपतल #म #लन #क #समय #ह #नह #मल #Ganjbasoda #News
Source link