2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्कर अवॉर्ड विनर रहे म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए.आर. रहमान की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द उठने के बाद सिंगर को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
58 साल के कंपोजर को आज सुबह साढ़े 7 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनकी ECG भी हुई है। इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती ए.आर.रहमान की एंजियोग्राफी भी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है। वहीं ए.आर.रहमान की टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण रोजे होने पर डिहाइड्रेशन हो सकता है।
कुछ समय पहले पूर्व पत्नी हुई थीं एडमिट
कुछ समय पहले ही ए.आर.रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई थी।
बीते साल तलाक की अनाउंसमेंट कर चर्चा में रहे थे सिंगर
ए.आर.रहमान ने 20 नवंबर 2024 को पत्नी सायरा से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने साल 1995 में अरेंज मैरिज की थी, जो 29 साल बाद टूट गई। इस शादी से कपल को तीन बच्चे हैं। तलाक की अनाउंसमेंट के ठीक बाद सायरा बानो की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था।
तलाक के बाद खबरें रहीं कि ए.आर.रहमान का अफेयर उनके बैंड में काम करने वालीं मोहिनी डे से चल रहा है। ये खबरें तब सुर्खियों में आईं, जब ए.आर.रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के ठीक बाद मोहिनी ने पति से तलाक की घोषणा की। चर्चा में आने के बाद ए.आर. रहमान ने अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का ऐलान किया। उन्होंने एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने को कहा गया है।
2 ऑस्कर जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं ए.आर.रहमान
बताते चलें कि ए.आर.रहमान को फिल्म स्लगमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो के लिए 2 ऑस्कर मिले हैं। ये पहले और इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने 2 ऑस्कर जीते हैं। साथ ही सिंगर 2 ग्रैमी भी जीत चुके हैं।
खबर लगातार अपडेट हो रही है।
Source link
#एआर #रहमन #चननई #अपल #असपतल #म #भरत #एजयगरफ #हई #सगतकर #क #टम #बल #व #रज #पर #ह #तबयत #बगडन #क #वजह #डहइडरशन #सभव
2025-03-16 05:17:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Farrahman-admitted-to-hospital-134650837.html