0

एकता कपूर और उनकी मां से पूछताछ होगी: मुंबई पुलिस ने दोनों को तलब किया; सीरीज में नाबालिगों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का मामला

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Alt Balaji Offers Clarification On Pocso Case Against Shobha Kapoor And Ekta Kapoor For Gandi Baat

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को POCSO केस की पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने उन्हें 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया है। दो दिन पहले एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है।

एकता और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस एप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है। अब इस मामले को लेकर एकता की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से स्टेटमेंट भी आ चुका है।

एकता की प्रोडक्शन कंपनी का स्टेटमेंट पढ़िए..

ऑल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, ‘शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन कंपनी सभी कानूनों, जैसे POCSO एक्ट का भी पालन करती है। नाबालिगों के मामले में जो भी जानकारी सामने आई है, वह गलत है।’

कंपनी की ओर से आगे कहा गया, ‘शोभा कपूर और एकता कपूर रोजाना सेट पर मौजूद नहीं होती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में कुछ टीमें बनाई गई हैं, जो सारे काम को संभालती हैं। हालांकि, यह मामला अदालत में है और कंपनी को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। हम जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे।’

जानें पूरा मामला क्या है? प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ तीन दिन पहले मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। एकता और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे। हालांकि इस विवादित एपिसोड को एप से हटा लिया गया है।

मुंबई के एक शख्स ने FIR कराई, महापुरुषों और संतों के अपमान का भी आरोप मुंबई के बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय नागरिक यह शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए थे।

इसके साथ ही वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस भी पहुंची। इस तरह सीरीज में पोक्सो एक्ट के अलावा IT एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का उल्लंघन किया गया है।

……………………………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस:वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप

बॉलीवुड और टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#एकत #कपर #और #उनक #म #स #पछतछ #हग #मबई #पलस #न #दन #क #तलब #कय #सरज #म #नबलग #क #आपततजनक #सनस #फलमन #क #ममल
2024-10-22 15:12:20
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Falt-balaji-offers-clarification-on-pocso-case-against-shobha-kapoor-and-ekta-kapoor-for-gandi-baat-133846814.html