25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें शक है कि हिना के परिवार से कोई इस तरह की हरकत कर रहा है। दरअसल, हाल ही में रोजलिन ने हिना को उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने की चुनौती दी थी और यह भी कहा था कि वह कैंसर के जरिए हमदर्दी बटोर रही हैं।
बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में रोजलिन खान ने बताया कि सच बताना उनके लिए बहुत मुश्किल था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि उन पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी गई है, जिसका सामना करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है।
रोजलिन की मानें तो उन्हें नहीं पता कि इन धमकियों के पीछे कौन है, लेकिन उन्हें लगता है कि यह हिना खान के करीबी लोग हो सकते हैं, जैसे दोस्त या परिवार के सदस्य। उन्होंने बताया कि इन धमकियों से उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
रोजलिन ने यह भी बताया कि एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर उन्होंने हिना के इलाज में कुछ ऐसी बातें देखीं, जो सही या संभव नहीं लग रही थीं। इसी कारण उन्होंने हिना के दावों पर सवाल उठाए।
हिना पर हमदर्दी बटोरने का लगाया था आरोप
बता दें, बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में रोजलिन ने हिना खान के 15 घंटे की सर्जरी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह सुनकर हैरानी हुई। उन्होंने मस्ट्रेक्टॉमी का जिक्र करते हुए बताया था कि वो खुद अपनी सर्जरी के बाद तीन दिन तक बेहोश रहीं, इसलिए उन्हें हैरानी है कि ऑपरेशन थिएटर से बाहर आने के तुरंत बाद हिना कैसे मुस्कुरा रही थीं।
————-
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना पर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू के दौरान रोजलिन ने कहा कि हिना ने 15 घंटे की सर्जरी का दावा किया था, जिसे जानकर उन्हें हैरानी हुई। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#एकटरस #रजलन #खन #न #हन #पर #गभर #आरप #लगए #बल #कसर #पर #सवल #उठन #पड #भर #अब #जन #स #मरन #क #मल #रह #धमकय
2025-02-04 05:49:31
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frozlyn-khan-reveals-she-is-getting-death-threats-after-she-questioned-hina-khan-cancer-treatment-134412449.html