0

एक्सीडेंट में मृत लड़के की किडनी दान: डुमना रोड पर हुआ हादसे में हुआ था घायल – Jabalpur News

जबलपुर के खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड पर बीते दिनों सड़क हादसे में घायल 17 साल के लड़के ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खास बात ये कि मृतक के परिजनों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए लड़के की किडनी मेडिकल अस्पताल को दान कर दी है।

.

डुमना रोड पर हुआ था हादसा

गोबर प्लांट के पीछे रहने वाला 17 वर्षीय विजय कौल डुमना रोड पर दुर्घटना में घायल हो गया था। घटना के बाद उसका भाई अजय कौल उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन को डॉक्टरों ने समझाइश दी। इसके बाद परिजन ने विजय के अंगदान करने का निर्णय लेते हुए उसकी किडनी दान कर दी।

बेटा तो चला गया किसी दूसरे को नया जीवन मिल जाए

मृतक विजय कौल के पिता राजू कौल ने कहा की उनका बेटा तो चला गया जो वापस नहीं आएगा। लेकिन उसके अंगदान से किसी और को नया जीवन मिल सकेगा। इस बात की उनको ख़ुशी है। जब लोगों ने उनसे अंगदान करने की बात की तो सभी से सलाह-मशविरा कर विजय की किडनी दान कर दी गई। दुर्घटना होने के बाद उसके कुछ अंग साबुत थे इसीलिए ये संभव हो पाया।

#एकसडट #म #मत #लड़क #क #कडन #दन #डमन #रड #पर #हआ #हदस #म #हआ #थ #घयल #Jabalpur #News
#एकसडट #म #मत #लड़क #क #कडन #दन #डमन #रड #पर #हआ #हदस #म #हआ #थ #घयल #Jabalpur #News

Source link