मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने पड़ोसी महिला से दुश्मनी निकालने के लिए उसके 28 कबूतरों की हत्या कर दी। यह घटना सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी में हुई।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 10 Jan 2025 08:46:40 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Jan 2025 09:57:37 AM (IST)
HighLights
- मोइन खान ने काजल राय के 28 कबूतर मारे।
- दोनों पड़ोसी के बीच पिछले चल रहा था विवाद।
- पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बेजुबान कबूतरों की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से दुश्मनी निकालने के लिए बेजुबानों की ही हत्या कर डाली। उसने एक-एक कर 28 कबूतरों का गला घोंट डाला।
जब महिला को रात में कबूतरों की आवाज सुनाई दी, तब वह दौड़कर पहुंची। यहां पड़ोसी नजर आया। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने कबूतरों को मारने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
मोइन ने भी कबूतर पाल रखे हैं
यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि सिंधिया नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाली काजल राय ने कबूतर पाल रखे हैं। उनके पास ही में मोइन खान रहता है। उसने भी कबूतर पाल रखे हैं।
महिला को देख मोइन भाग गया
बीती रात उसने काजल राय द्वारा पाले गए कबूतरों की हत्या कर दी। उसने 28 कबूतरों की जान ले ली। जब काजल को आवाज आई तो वह पहुंची, महिला को देख मोइन भाग गया।
महिला ने रात में ही दर्ज कराई एफआईआर
रात में ही एफआईआर दर्ज कराई। मोइन का काजल से झगड़ा चल रहा है। इसी के चलते उसने काजल के कबूतरों को मारकर दुश्मनी निकाली।
इधर…भितरवार में ज्वेलर्स की दुकान से की आठ लाख की चोरी
भितरवार नगर के मुख्य बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से लगभग 7 लाख रुपये के जेवरात और 90 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए।पुलिस एवं एस्कॉर्ट डॉग और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
बता दें कि भितरवार नगर के मुख्य बाजार में मस्जिद के सामने रामदास सोनी पुत्र राम प्रकाश सोनी की गिर्राज कृपा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।
गश्ती दल ने शटर उठा देखा
बुधवार की बीती रात वह रोजाना की तरह शाम लगभग 7 बजे दुकान बंद करके मस्जिद के पीछे वाली गली में बने अपने घर चले गए सुबह 3 बजे के लगभग पुलिस के गश्ती दल ने दुकान का शटर उठा हुआ देखा तो गश्ती दल ने तत्काल दुकान संचालक रामदास सोनी को सूचना दी, तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे।
पुलिस बल भी साथ में था। जब दुकान के अंदर घुसकर देखा तो वह दुकान का हाल देखकर अबाक रह गया। वहीं दुकानदार रामदास सोनी ने बताया कि दुकान में से लगभग 7 से 8 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात गायब है तो वहीं दुकान की तिजोरी में रखी 90 हजार रुपए की नगदी थी जिसे बुधवार को ही एक ग्राहक देकर गया था।वह भी गायब है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-news-man-kills-28-pigeons-in-dispute-with-neighbor-women-8375596
#एकएक #कर #कबतर #क #गल #घट #डल #दशमन #क #बदल #लन #पडस #न #क #वरदत