मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा संचालनालय में पदस्थ जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी करीब 90 करोड़ से अधिक की चल-अचल का मालिक निकला। बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने सुबह 5 से हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित आवास समेत 6 ठिकानों पर दबिश दी। इस दाैरान एक किलो से ज्यादा सोने
.
यही नहीं, उसके पास बड़ी मात्रा में क्रय-विक्रय पत्र और साइन किए हुए ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रमेश हिंगोरानी रियल स्टेट कारोबार और ब्याज के धंधे से भी जुड़ा है। पत्नी और तीन बेटे योगेश, नीलेश और मोहित के नाम संपत्ति के प्रमाण भी लोकायुक्त टीम के हाथ लगे हैं।
लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर के मुताबिक-
बुधवार सुबह पांच बजे कार्रवाई शुरू की गई थी। आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी के बाद केस दर्ज किया गया था। इसके बाद हिंगोरानी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान बेटे नीलेश के स्कूल में देसी पिस्टल मिली है।
हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित आवास समेत 6 टिकानों पर छापेमारी की गई।
70 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी मिली
गोल्ड और सिल्वर की 70 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी के साथ ही 12 लाख से ज्यादा इंडियन और फॉरेन करेंसी मिली है। नोट गिनने के लिए मशीन भी लाई गई थी। टीम ने बंगले के अलावा गांधीनगर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल, प्रेरणा किरण स्कूल, मैरिज गार्डन में सर्चिंग की। जिसमें बुधवार रात तक करीब 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। हालांकि, लोकायुक्त अभी फाइनल कैल्कुलेशन में जुटी है।
लोकायुक्त टीम को एक किलो से ज्यादा गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी मिली है।
दस से ज्यादा दुकानों की जानकारी लोकायुक्त को हिंगोरानी की शहर के अलग-अलग इलाकों में दस से ज्यादा दुकानें होने की भी जानकारी मिली है। जिसमें से 6 दुकानें तो अकेले बैरागढ़ में हैं।
छापे के दौरान हिंगोरानी के घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला है।
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज भी मिले हिंगोरानी के घर से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज भी मिले हैं। इसी के साथ अब तक हिंगोरानी और उनके परिवार के 10 से अधिक बैंक खातों की जानकारी भी लोकायुक्त को मिली है। बैंक लॉकर के दस्तावेज भी उनके घर से मिल चुके हैं।
नोट गिनने के लिए लोकायुक्त टीम को मशीन मंगवानी पड़ी।
बेटे के प्रेरणा किरण स्कूल में मिली अवैध पिस्टल हिंगोरानी के बेटे नीलेश के प्रेरणा किरण स्कूल में बने ऑफिस से सर्चिंग के दौरान अवैध पिस्टल मिली है। इसकी सूचना लोकायुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने नीलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस कर लिया है। वहीं, रमेश हिंगोरानी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) b के तहत केस दर्ज किया है।
छापे के दौरान बड़ी मात्रा में फॉरेन करेंसी भी बरामद की गई है।
सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने के आरोप रमेश हिंगोरानी, उनके बेटे योगेश और नीलेश पर भोपाल के गांधीनगर इलाके में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने के भी आरोप लग चुके हैं। हिंगोरानी का एक मैरिज गार्डन भी दो साल पहले प्रशासन ने तोड़ा था। अधिकारियों ने कहा था कि ये सरकारी जमीन पर बना था।
स्कूल का संचालन, बेटे-बहुओं को मोटी सैलरी रमेश हिंगोरानी और उसके बेटों ने सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सराफा एजुकेशन सोसाइटी के तीन स्कूलों का संचालन अपने हाथ में ले रखा है। लोकायुक्त को मिली शिकायत में इस बात का भी जिक्र है। रमेश ने अपने दोनों बेटों को बगैर योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बना रखा था।
सरकारी कर्मचारी को लाभ के पद पर रहने का अधिकार नहीं है, इसके बावजूद रमेश ने अपने दोनों बेटों-बहुओं को बगैर योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बना रखा है। उन्हें सैलरी के रूप में मोटी रकम दी जा रही है।
मुख्यमंत्री मेधावी योजना कार्यालय में पदस्थ हैं हिंगोरानी एसपी लोकायुक्त दुर्गेश राठौर ने बताया कि रमेश हिंगोरानी सहायक ग्रेड वन के पद पर तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत मुख्यमंत्री मेधावी योजना के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में पदस्थ हैं। रमेश हिंगोरानी की जॉइनिंग तकनीकी शिक्षा विभाग में 32 साल पहले यानी 1992 में हुई थी।
#एक #कल #सनएक #कल #चद #मशन #स #गन #नट #भपल #म #जनयर #ऑडटर #क #रयल #सटट #और #बयज #क #धध #स #भ #जड़ #तर #Bhopal #News
#एक #कल #सनएक #कल #चद #मशन #स #गन #नट #भपल #म #जनयर #ऑडटर #क #रयल #सटट #और #बयज #क #धध #स #भ #जड़ #तर #Bhopal #News
Source link