0

एक घंटा 20 मिनट रेल यातायात रहा प्रभावित: धौलपुर-हेतमपुर के बीच ओएचई लाइन फेल, वंदेभारत सहित कई ट्रेन लेट आईं – Gwalior News

धौलपुर-हेतमपुर रेल खंड पर मंगलवार को दोपहर के वक्त ओएचई लाइन फेल हो गई। इससे एक घंटा 25 मिनट रेल यातायात अवरुद्ध रहा। आगरा कैंट की ओर से आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें ग्वालियर स्टेशन पर समय पर नहीं आ सकी। रेल यात्रियों को प्लेटफार्म-1

.

ओएचई के फेल होने की घटना दिन में 3:45 बजे घटित हुई। इसके बाद रेलवे के कर्षण विभाग के इंजीनियर और स्टॉफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने शाम को 5:10 बजे लाइन को ठीक कर दिया। इसके बाद ही रेल यातायात शुरू हुआ। इसकी वजह से आगरा कैंट की ओर से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 55 मिनट लेट आई।

इसके अलावा नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस 1:30 घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस एक घंटा, मदुरै सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटा, ऊधना स्पेशल ट्रेन 2:55 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 1.:20 घंटा और पैसेंजर ट्रेन दो घंटे लेट आई।

#एक #घट #मनट #रल #यतयत #रह #परभवत #धलपरहतमपर #क #बच #ओएचई #लइन #फल #वदभरत #सहत #कई #टरन #लट #आई #Gwalior #News
#एक #घट #मनट #रल #यतयत #रह #परभवत #धलपरहतमपर #क #बच #ओएचई #लइन #फल #वदभरत #सहत #कई #टरन #लट #आई #Gwalior #News

Source link