एक पेड़ मां के नाम अभियान में बैतूल जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर आया है। यहां सवा छह लाख पौधरोपण किया गया है। जबकि योजना के तहत पोर्टल पर फोटो अपलोडिंग में जिले को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।
.
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इसके अलावा जिले में सामुदायिक पोषण वाटिका (सीएनजी) कुल 18 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 14 कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 14 हजार पौधों का रोपण किया गया है। मनरेगा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष में 166 अमृत सरोवर का निर्माण किया गया।
मनरेगा के अंतर्गत जिले में 50 परियोजनाओं के कार्यों में 788 हेक्टेयर में 1070. 35 लाख की राशि से 4 लाख 92 हजार 500 बांस के पौधों का रोपण किया गया। इसके अलावा 14 गोशाला का निर्माण किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक लगभग 21 लाख मानव दिवस रजत हो चुके है।
इन श्रमिकों के नियोजन के लिए 11 हजार 978 कार्य प्रगतिरत है। इन कार्यों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य तथा सामुदायिक कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जा रहे हैं।
#एक #पड #म #क #नम #अभयन #बतल #क #मल #तसर #सथन #फट #अपलडग #म #दसर #पयदन #पर #आय #Betul #News
#एक #पड #म #क #नम #अभयन #बतल #क #मल #तसर #सथन #फट #अपलडग #म #दसर #पयदन #पर #आय #Betul #News
Source link