0

एक युवक फटा सिर तो दूसरा कटा हुआ कान लेकर पहुंचा अस्पताल… | mp news two man fought on road reached hospital with injuries

ये है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राऊ थाना इलाके में शुभम और मनोज नाम के युवकों के बीच विवाद हुआ था। शुभम रास्ते से जा रहा था तभी मनोज वाइन शॉप के सामने रोड पर लेटा हुआ था। शुभम ने रोड से हटने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया और इसी दौरान शुभम ने दातों से मनोज का कान काट कर अलग कर दिया। मनोज ने भी शुभम के सिर पर शराब की बोतल मार दी जिसके कारण दोनों घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें

मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप

कटा कान, फटा सिर लेकर पहुंचे अस्पताल

घटना के बाद मनोज और शुभम दोनों ही घायल हालत में खून से लथपथ अस्पताल पहुंचे। मनोज अपने हाथ में कटा हुआ अपना कान लिए हुए था तो शुभम अपने हाथों से अपना फटा सिर पकड़े हुए था। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर दोनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें

बहन की शादी में डांस कर रही युवती की थमी सांसें, 1.30 मिनट का VIDEO कर देगा हैरान

Source link
#एक #यवक #फट #सर #त #दसर #कट #हआ #कन #लकर #पहच #असपतल #news #man #fought #road #reached #hospital #injuries
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-two-man-fought-on-road-reached-hospital-with-injuries-19391317