0

एक हफ्ते के लिए डिजिटल सरकारी सेवाएं बंद: तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण 7 से 14 फरवरी तक काम नहीं करेगा लोक सेवा पोर्टल – Chhindwara News

मध्य प्रदेश के सभी लोक सेवा केंद्र 7 से 14 फरवरी तक बंद रहेंगे। शासन द्वारा समग्र पोर्टल के अपग्रेडेशन के कारण इस दौरान दी जाने वाली सभी 186 सेवाएं स्थगित रहेंगी।

.

लोक सेवा प्रबंधक मोहन प्रजापति के अनुसार, एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के नए सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का अपग्रेडेशन इसी अवधि में पूरा किया जाएगा। इस दौरान नगरीय और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के पोर्टल की सेवाएं बंद रहेंगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2010 में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया था। इस अधिनियम के तहत नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें खसरा, खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय-जाति प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र शामिल हैं।

#एक #हफत #क #लए #डजटल #सरकर #सवए #बद #तकनक #अपगरडशन #क #करण #स #फरवर #तक #कम #नह #करग #लक #सव #परटल #Chhindwara #News
#एक #हफत #क #लए #डजटल #सरकर #सवए #बद #तकनक #अपगरडशन #क #करण #स #फरवर #तक #कम #नह #करग #लक #सव #परटल #Chhindwara #News

Source link