व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp एक मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रहा है, जिसे iOS बीटा ऐप वर्जन 25.2.10.70 पर देखा गया था। मल्टी-अकाउंट फीचर में iOS यूजर्स चुटकी में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकेंगे। यह Instagram के समान हो सकता है, जिसमें एक से अधिक अकाउंट को प्लेटफॉर्म पर एक साथ जोड़ा जा सकता है और इनके बीच एक-एक करके स्विच किया जा सकता है। अनुमान लगाया गया है कि WhatsApp यूजर्स को एक ही iPhone पर कई व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने की सुविधा मिलेगी, चाहे वह व्यक्तिगत हो या बिजनेस।
फीचर ट्रैकर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिससे पता चला था कि यह ऑप्शन ऐप सेटिंग्स में उपलब्ध होगा, जहां यूजर्स नए व्हाट्सऐप अकाउंट को जोड़ पाएंगे, हालांकि उनके बीच स्विच करने के लिए ऐप को रीस्टार्ट करने की आवश्यकता हो सकती है। बता दें कि वर्तमान में, यूजर्स को एक से अधिक अकाउंट चलाने के लिए एक से अधिक डिवाइस जरूरत होती है। यूं तो थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए ऐप्स को क्लोन करना भी एक जुगाड़ है, लेकिन नए फीचर से आने से यह झंझट भी खत्म हो जाएगा।
ट्रैकर का सुझाव है कि यह नया फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है और यहां तक कि उन बीटा टेस्टर्स के पास भी इस समय इसका एक्सेस नहीं है, जिन्होंने Apple के TestFlight प्रोग्राम के जरिए खुद को रजिस्टर किया है।।
इससे अलग, बता दें कि WhastApp, Facebook और Instagram की पैरंट कंपनी मेटा (Meta) ने साल 2020 में अकाउंट सेंटर को शुरू किया था। मेटा का सेंट्रलाइज्ड सेंटर तब सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए था। अब मेटा की प्लानिंग अकाउंट सेंटर सपोर्ट को WhatsApp के लिए भी शुरू करने की है। इसके बाद लोग अपने WhatsApp स्टेटस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रीशेयर कर पाएंगे।
हालांकि कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप को अकाउंट सेंटर में ऐड करना ऑप्शनल है। डिफॉल्ट रूप से यह फीचर ऑफ रहेगा। अकाउंट सेंटर के इंटीग्रेशन के बावजूद वॉट्सऐप पहले की तरह ही काम करेगा यानी लोगों को एंड टु एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा। आसान भाषा में समझाएं तो दो लोगों के बीच होने वाली चैट पूरी तरह से गोपनीय होगी और उसमें मेटा का कोई दखल नहीं होगा।
Source link
#एक #ह #मबइल #पर #चलग #एक #स #जयद #WhatsApp #अकउट #जलद #आ #रह #ह #मलटअकउट #फचर
2025-01-27 11:32:09
[source_url_encoded