केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किए गए आईएएस प्रवीण सिंह और आईपीएस आदित्य प्रताप सिंह।
सीहोर कलेक्टर रहे प्रवीण सिंह अधयक को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष सहायक बनाया गया है। वर्ष 2012 बैच के इस अधिकारी को विशेष सहायक बनाने के आदेश कार्मिक मंत्रालय के डीओपीटी (डिपार्टमेंट आफ पर्सनल एं
.
इसके पूर्व 18 फरवरी को एमपी कैडर के वर्ष 2012 बैच के आईएएस अफसर और एमपी भवन कार्पोरेशन के एमडी पंकज जैन को केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी के स्टाफ में विशेष सहायक बनाया गया है। पंकज जैन के पहले एमपी कैडर के चार अधिकारी केंद्रीय मंत्रियों के यहां विशेष सहायक के रूप में काम कर रहे थे। इन अफसरों के पहले संकेत भोंडवे, नवनीत मोहन कोठारी, निकुंज श्रीवास्तव और विशेष गढ़पाले केंद्रीय मंत्रियों के यहां विशेष सहायक रह चुके हैं।
ये आईएएस अफसर हैं वर्तमान में विशेष सहायक
- डॉ पंकज जैन केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी के स्टाफ में विशेष सहायक
- तेजस्वी नायक विशेष सहायक केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग विभाग नई दिल्ली
- बी विजय दत्ता विशेष सहायक केंद्रीय शहरी विकास मंत्री
- बक्की कार्तिकेयन विशेष सहायक केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी
- हर्ष दीक्षित विशेष सहायक केंद्रीय लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा
- प्रवीण सिंह अधयक केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष सहायक बने हैं जो जल्द ही केंद्र के लिए रिलीव होंगे।
केंद्र में डायरेक्टर बनाए गए आईपीएस आदित्य प्रताप सिंह
एमपी कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। सिंह को नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में डायरेक्टर पद पर पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। सिंह को रिलीव करने के आदेश राज्य शासन जल्द ही जारी करेगा।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fone-ias-and-one-ias-posted-at-the-center-134677457.html
#एक #IAS #और #एक #IPS #क #कदर #म #पसटग #सहर #कलकटर #रह #परवण #कदरय #मतर #शवरज #क #वशष #सहयक #आदतय #बनए #गए #ऊरज #वभग #म #डयरकटर #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/one-ias-and-one-ias-posted-at-the-center-134677457.html