0

एटीएम कार्ड बदलकर पार कर दिए 81 हजार रुपये, उज्‍जैन, ग्‍वालियर के बाद अब जबलपुर में भी घटना

मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का मामला सामने आया है। पिछले दिनों ऐसी ही घटना उज्‍जैन और ग्‍वालियर में हुई थी। ताजा घटना जबलपुर की है। यहां बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर फरियादी के खाते में से 81 हजार रुपए निकाल लिये। यह पैसा उसने अपने इलाज के लिए सुरक्षित रखा था जो कि इस तरह से लुट गया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 10:59:54 PM (IST)

Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 11:09:56 PM (IST)

जबलपुर में दर्ज किया गया एटीएम फ्रॉड का केस।

HighLights

  1. चौकीदार नरेंद्र बीमार है। पैसों की जरूरत थी।
  2. घर वाले पैसे निकालने एटीएम पर गए हुए थे।
  3. तभी बदमाश ने धोखे से उनका कार्ड बदला।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने सहायता की आड़ में एक महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। सात से आठ बार एटीएम का प्रयोग कर 81 हजार रुपये पार कर दिए। विजय नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उज्‍जैन और ग्‍वालियर के बाद अब जबलपुर में भी एटीएम कार्ड बदलकर ठगी किए जाने की घटना हुई है। इसमें भी बदमाशों ने बातों में उलझाकर कार्डधारक का कार्ड बदल दिया और फिर बाद में उससे सारा पैसा निकाल लिया।

naidunia_image

यह है पूरी घटना

  • कटनी के लखेरा मोहल्ला बाबा बर्फानी ग्रीन सिटी निवासी कुसुम सिंह (50) के पति नरेंद्र सिंह गोंड़ पुरातत्व विभाग के भंवरताल गार्डन में चौकीदार है। नरेंद्र, तीन-चार माह से अस्वस्थ्य है।
  • उनके उपचार के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। इस पर पत्नी कुसुम, पति के साथ 17 दिसंबर को ऑटो से विजय नगर एसबीआइ चौक के एटीएम में गई।
  • उसने रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन विफल रही। यह सब देख रहा एक युवक तुरंत महिला की सहायता के लिए आया। महिला का एटीएम लेकर रुपये निकालने का प्रयास करने लगा।
  • इसी दौरान बातचीत में फंसाकर शातिर युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपये नहीं निकलने की बात कहकर चला गया।
  • इसके बाद दंपति ऑटो से मदनमहल के एक एटीएम में रुपये निकालने के लिए पहुंचे। जहां, ऑटो चालक की कार्ड पर दृष्टि पड़ी तो बोला कि यह तो दूसरा कार्ड है।
  • तभी नरेंद्र ने मोबाइल फोन जांचा तो उसमें 10-10 हजार करके चार बार में कुल 40 हजार रुपये एटीएम से निकाले जाने का संदेश था।
  • दंपती तुरंत स्टेट बैंक आफ इंडिया की तुलाराम चौक स्थित शाखा में पहुंचे, जहां नरेंद्र का बैंक खाता है। एटीएम बंद करने का आवेदन किया।
  • अगले दिन जब महिला ने जाकर पासबुक में एंट्री कराया तो 41 हजार रुपये और निकाले जाने का पता चला। पुलिस अब एटीएम केंद्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर शातिर युवक की तलाश कर रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-81-thousand-rupees-withdrawn-by-changing-atm-card-after-ujjain-gwalior-now-incident-in-jabalpur-too-8373151
#एटएम #करड #बदलकर #पर #कर #दए #हजर #रपय #उजजन #गवलयर #क #बद #अब #जबलपर #म #भ #घटन