इंदौर के तेजाजी नगर में एडवाईजरी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। वह अपने घर जा रहा था। तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्रायवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तेजाजी नगर पुलिस से मिली
.
फर्नीचर कॉरीगर को डंपर ने मारी टक्कर,मौत
खुडैल रोड़ पर रात में एक फर्नीचर का काम करने वाले कारीगर को डंपर ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सिध्दू(49) पुत्र लीलाधर शर्मा निवासी पैडमी को रात में घर जाते समय अधंगति से आ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिद्धू की बाइक काफी दूर मिली है। वह अपना काम निपटाकर घर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।
#एडवईजर #कपन #करमचर #क #हदस #म #मत #बइक #स #घर #जत #समय #टरक #डरयवर #टककर #मरकर #भगजच #म #जट #पलस #Indore #News
#एडवईजर #कपन #करमचर #क #हदस #म #मत #बइक #स #घर #जत #समय #टरक #डरयवर #टककर #मरकर #भगजच #म #जट #पलस #Indore #News
Source link