0

एडिलेड से पहले केएल राहुल बोले-कहीं भी खेल सकता हूं: कहा- बस प्लेइंग-11 में रहना चाहता हूं; 6 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच

एडिलेट12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एडिलेड टेस्ट से 2 दिन पहले कहा है कि वे किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। बुधवार को राहुल से उनकी फेवरेट बैटिंग पोजिशन पर सवाल किया गया था। वे ओवल मैदान पर प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बातचीत की।

32 साल के केएल राहुल से जब पूछा गया कि आप किस बैटिंग पोजिशन में सहज हैं तो उन्होंने कहा- ‘कहीं भी…मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं बस प्लेइंग-11 में रहना चाहता हूं। टीम में आप मुझे कहीं भी फिट कर दीजिए। मैं बस टीम के लिए खेलना चाहता हूं।

क्या आपको आपकी बैटिंग पोजिशन के बारे में बताया गया है…? इस सवाल के जवाब में राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा- हां, लेकिन यह भी कहा गया है कि मैं आप लोगों से शेयर न करूं।

केएल राहुल ने आगे बोलते हुए कहा-

QuoteImage

मैंने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के मेंटल चैलेंज से पार पा लिया है। मैंने कई स्थान पर बल्लेबाजी की है। इससे पहले यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, न सिर्फ तकनीकी रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी। बल्लेबाजी क्रम बदलने से मैं सोचता था कि शुरुआती 20-25 गेंदों को कैसे खेलना है। मैं कितनी जल्दी आक्रामक हो सकता हूं? मुझे कितना सावधान रहने की आवश्यकता है? ये चीजें थीं जो शुरू में मुश्किल थीं।

QuoteImage

पूरा मामला सवाल-जवाब में समझिए…

राहुल की बैटिंग पोजिशन पर सवाल क्यों? राहुल ने पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की थी। उन्होंने पहली पारी में 74 बॉल 26 और दूसरी पारी में 176 बॉल पर 77 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की थी।

अब कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ चुके हैं। उनके आने से सवाल उठ रहे हैं यशस्वी के साथ ओपन कौन करेगा? केएल राहुल या फिर रेग्युलर ओपनर रोहित शर्मा। यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि रोहित शर्मा पिछली 5 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा सके हैं। वे 39 रन की बना सके हैं।

एक्सपर्ट्स ने कहा- राहुल ओपनिंग करें पर्थ टेस्ट के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत के बैटिंग ऑर्डर पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित को ओपन करना चाहिए। साथ ही केएल राहुल को नंबर-3 पर भेजना चाहिए।

उन्होंने कोहली को नंबर-4 और शुभमन गिल को 5वें नंबर पर उतारने की सलाह दी है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए।

आंकड़ों में कौन बेहतर…?

इस पोल में अपनी राय जरूर दें

BGT-2024 में 6 नवंबर से एडिलेट टेस्ट होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह इस सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट है। पिछले दौरे पर भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में इस बार एडिलेट टेस्ट ट्रेंड कर रहा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…

सोर्स- गूगल ट्रेंड

————————————————————-

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट के लिए फिट

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने एडिलेड टेस्ट से पहले कहा है कि वे पूरी तरह फिट हैं। मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल से यह बात कही। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#एडलड #स #पहल #कएल #रहल #बलकह #भ #खल #सकत #ह #कह #बस #पलइग11 #म #रहन #चहत #ह #नवबर #स #दसर #टसट #मच
[source_link