सड़क हादसे में दो की मौत दो घायल
मैहर में नेशनल हाइवे 30 पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। प्रयागराज महाकुंभ से इंदौर लौट रही महिंद्रा स्कॉर्पियो (MP 09 DT 7886) को, नादन देहात थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास दुबेही मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर
.
दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार इंदौर निवासी मंजू शर्मा (32) और मनोज विश्वकर्मा (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमरपाटन पहुंचाया, जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया।
सुबह 4 बजे हुआ हादसा
नादन देहात थाना प्रभारी एन बंजारे ने बताया कि पुलिस टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अज्ञात वाहन की पहचान करने में जुटी है। सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन के बाद इंदौर लौट रहे थे। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।
#एनएच30 #पर #सकरपय #क #अजञत #वहन #न #मर #टककर #परयगरज #महकभ #स #लट #रह #द #शरदधलओ #क #मत #गभर #घयल #Maihar #News
#एनएच30 #पर #सकरपय #क #अजञत #वहन #न #मर #टककर #परयगरज #महकभ #स #लट #रह #द #शरदधलओ #क #मत #गभर #घयल #Maihar #News
Source link