अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत
मंडला-रायपुर रोड एनएच 30 पर अंजनिया के पास एक सड़क हादसा हुआ। बुधवार रात इस हादसे में बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान शैलेन्द्र कुमार साहू (23) पिता तीरथ साहू के रूप में हुई।
.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चौकी प्रभारी अंजनिया, लाखन सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि शैलेन्द्र कुमार साहू अपनी बाइक (क्रमांक एमपी 51 जेडए 7634) से घर जा रहा था। इस दौरान एनएच 30 में अंजनिया के नजदीक राय ढाबे के पास किसी वाहन से टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की पतासाजी शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
एनएच 30 पर अंजनिया के नजदीक हुआ सड़क हादसा
#एनएच #म #अजनय #क #पस #हआ #हदस #अजञत #वहन #क #टककर #म #बइक #सवर #यवक #क #हई #मत #जच #म #जट #पलस #Mandla #News
#एनएच #म #अजनय #क #पस #हआ #हदस #अजञत #वहन #क #टककर #म #बइक #सवर #यवक #क #हई #मत #जच #म #जट #पलस #Mandla #News
Source link