0

एनएच 30 सिझोरा बस स्टैंड पर हुआ हादसा: खड़े मालवाहक को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौत, एक महिला घायल – Mandla News

सड़क हादसे में एक की मौत, एक महिला गंभीर घायल

मंडला जिले में नेशनल हाईवे 30 पर बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिझोरा के बस स्टैंड में एक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को बिछिया के सामुदायिक स्वास्थ्

.

बिछिया थाना क्षेत्र में हादसे में घायल महिला अस्पताल में भर्ती

बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार, सिझोरा बस स्टैंड में एक किराना दुकान के पास खड़ा मालवाहक वाहन सामान उतार रहा था। इस दौरान जबलपुर से रायपुर की ओर जा रहा एक अन्य मालवाहक वाहन अनियंत्रित हो गया और खड़े हुए मालवाहक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार और एक फल बेचने वाली महिला इस दुर्घटना की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़

क्रेन की मदद से हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत बिछिया स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाया। फिलहाल बिछिया पुलिस मामले की विवेचना कर रही है और मर्ग कायम कर लिया गया है।

#एनएच #सझर #बस #सटड #पर #हआ #हदस #खड़ #मलवहक #क #अनयतरत #टरक #न #मर #टककर #एक #बइक #सवर #क #मत #एक #महल #घयल #Mandla #News
#एनएच #सझर #बस #सटड #पर #हआ #हदस #खड़ #मलवहक #क #अनयतरत #टरक #न #मर #टककर #एक #बइक #सवर #क #मत #एक #महल #घयल #Mandla #News

Source link