0

एनएसएस के राज्य स्तरीय शिविर में ओरिएंटल का शानदार प्रदर्शन: सुमित थापक और आर्चिका साहू को नृत्य, गायन, माइम और मंच संचालन में मिली सराहना – Bhopal News

मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में ओरिएंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह शिविर 2 से 8 मार्च 2025 तक अमरकंटक(अनूपपुर) में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन मध्यप्रदेश शासन क

.

कॉलेज के सुमित थापक और आर्चिका साहू ने सात विश्वविद्यालयों के बीच अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों ने नृत्य, गायन, माइम और मंच संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सराहना बटोरी। साथ ही, कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनेन्द्र कुमार गुप्ता को भी इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया।

स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी, तालाब गहरीकरण, परिसर सौंदर्यीकरण और मंच सजावट जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना था, ताकि वे समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें।

शिविर में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री, एनएसएस निदेशालय के उप कार्यक्रम सलाहकार अशोक श्रुति और भारत सरकार के युवा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजकुमार वर्मा ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना और शिविर नायक श्री राहुल सिंह परिहार भी मौजूद रहे।

#एनएसएस #क #रजय #सतरय #शवर #म #ओरएटल #क #शनदर #परदरशन #समत #थपक #और #आरचक #सह #क #नतय #गयन #मइम #और #मच #सचलन #म #मल #सरहन #Bhopal #News
#एनएसएस #क #रजय #सतरय #शवर #म #ओरएटल #क #शनदर #परदरशन #समत #थपक #और #आरचक #सह #क #नतय #गयन #मइम #और #मच #सचलन #म #मल #सरहन #Bhopal #News

Source link