दतिया जिला अस्पताल में 23, 24 मार्च को अस्पताल का निरीक्षण करने एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) टीम आने वाली है। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर संदीप कुमार मकीन ने शुक्रवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा किया।
.
उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए। उनकी मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।
सीएमएचओ डॉ. हेमंत मंडलिया ने बताया
एनक्यूएएस टीम अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी सेवाएं, एक्स-रे विभाग, प्रशासनिक विभाग, दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड विभाग आदि विभिन्न सेवाओं का निरीक्षण करेगी। टीम अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देगी।
कार्रवाई की दो तस्वीरें देखिए…


अस्पताल को मिल सकते हैं 30 लाख रुपए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम के निरीक्षण में जिला चिकित्सालय को अगर 75% से ज्यादा नंबर मिलते हैं तो हॉस्पिटल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड मिल सकता है। इसमें अवॉर्ड के तौर पर 30 लाख मिल सकते है, जिससे हॉस्पिटल की सुविधाओं में इजाफा हो सकता हैं।

#एनकयएएस #क #नरकषण #पर #आन #स #पहल #तयरय #अतकरमण #हटय #दतय #म #जल #असपतल #पहच #कलकटर #सब #सह #रह #त #मलग #लख #रपए #datia #News
#एनकयएएस #क #नरकषण #पर #आन #स #पहल #तयरय #अतकरमण #हटय #दतय #म #जल #असपतल #पहच #कलकटर #सब #सह #रह #त #मलग #लख #रपए #datia #News
Source link