नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) संगठन अप्रैल में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में देशभर के एनपीएस कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
.
सभी एनपीएस कर्मचारियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। यह आयोजन कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है। संगठन का मानना है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पेंशन सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। सभी कर्मचारियों से अपनी क्षमता के अनुसार योगदान करने का आह्वान किया गया है।
#एनपएस #करमचरय #क #दलल #म #रषटरय #सममलन #पशन #सरकष #क #लए #अपरल #म #हग #आयजन #करमचरय #स #जडन #क #अपल #Bhopal #News
#एनपएस #करमचरय #क #दलल #म #रषटरय #सममलन #पशन #सरकष #क #लए #अपरल #म #हग #आयजन #करमचरय #स #जडन #क #अपल #Bhopal #News
Source link