0

एनर्जी स्टोरेज के लिए पहल कर रही राज्य सरकार: कुल बिजली का 41 प्रतिशत उपयोग करने वाले किसानों को सोलर एनर्जी के लिए डायवर्ट करेंगे – Bhopal News

मंत्रालय में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की कुल ऊर्जा का 41 प्रतिशत किसानों द्वारा उपयोग किया जाता है। किसान दिन के समय बिजली का उपभोग कर सकें, इसके लिए सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना जरूरी है। सीएम यादव ने सभी शासकीय भवनों पर मिशन मोड में सोलर र

.

नवकरणीय ऊर्जा क्षमता में 14 गुना वृद्धि हुई

नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता में पिछले बारह वर्षों में 14 गुना वृद्धि हुई है। वर्तमान में सौर ऊर्जा की प्रति उत्पादन दर प्रति यूनिट दो रुपए 50 पैसे लगभग आ रही है जो कोयला आधारित ऊर्जा से तुलनात्मक रूप से किफायती है।

यहां लगाए जाएंगे सौर पार्क

बताया गया कि सौर ऊर्जा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुरैना, आगर, धार, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर इत्यादि में सौर पार्क स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। आगर, शाजापुर और नीमच की नवकरणीय सौर ऊर्जा परियोजनाएं तथा ओंकारेश्वर स्थित विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना तैयार हो चुकी हैं।

मुरैना में हाई ब्रिड वृहद नवकरणीय ऊर्जा परियोजना भी निर्माणाधीन है। इसके प्रथम चरण में सुबह और शाम के पीक समय के दौरान प्रदेश को आपूर्ति के लिए 600 मेगावाट सोलर के साथ ही स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह परियोजना 2027 तक पूर्ण होगी।

ऊर्जा भंडारण के लिए पहल

बैठक में कुसुम योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना के वित्त पोषण के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है। साथ ही इंडो-जर्मन सोलर एनर्जी पार्टनरशिप-एनोवेटिव सोलर भी निष्पादित किया गया। प्रदेश में उज्जैन, आगर, धार, रतलाम और मंदसौर में पवन ऊर्जा पार्क विकसित करने के लिए भूमि चिह्नित की गई है।

नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में नगरीय विकास एवं आवास, जल संसाधन और मध्यप्रदेश जनरेशन कंपनी का सहायोग लिया जा रहा है। ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए भी राज्य सरकार पहल कर रही है।

वित्त और वाणिज्यिक कर अफसरों के साथ भी बैठक

इसके पहले सीएम मोहन यादव ने वित्त और वाणिज्यिक कर विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान लाए जाने वाले अनुपूरक बजट तथा आगामी वित्त बजट की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। सीएम ने अफसरों द्वारा पेश प्रस्तावों पर बदलाव के भी निर्देश दिए हैं।

#एनरज #सटरज #क #लए #पहल #कर #रह #रजय #सरकर #कल #बजल #क #परतशत #उपयग #करन #वल #कसन #क #सलर #एनरज #क #लए #डयवरट #करग #Bhopal #News
#एनरज #सटरज #क #लए #पहल #कर #रह #रजय #सरकर #कल #बजल #क #परतशत #उपयग #करन #वल #कसन #क #सलर #एनरज #क #लए #डयवरट #करग #Bhopal #News

Source link