एमएलबी कॉलेज के वह विद्यार्थी जो जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) लेकर शोध करते हैं वह परेशान है। कारण, चार माह से उन्हें फैलोशिप न मिलना है। फैलोशिप रुकने की वजह बार-बार शोध प्रकोष्ठ की समिति में बदलाव होना है। इसमें बदलाव की वजह से स्कॉलरशिप एप्रूव क
.
परेशान विद्यार्थियों का कहना है कि इसके लिए वह पूर्व प्राचार्य प्रो.पुरुषोत्तम गौतम के पास कई बार गए, लेकिन उनकी समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं यूजीसी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को जूनियर रिसर्च फैलोशिप दी जाती है, लेकिन फैलोशिप मिलने के बाद उनकी रिसर्च में रुकावट आ जाती है।
एमएलबी कॉलेज में यह अफसरों की मनमानी की वजह से हुआ। शोध प्रकोष्ठ की पुरानी समिति अगर काम करती रहती तो चैकर और मैकर के पासवर्ड की परेशानी ही नहीं आती। इसमें बदलाव होने से नए पदाधिकारियों के पासवर्ड अब तक नहीं बने हैं। पहले बिना शिकायत समिति में बदलाव किया गया। इसके बाद नए चैकर अथवा मैकर का पासवर्ड बनवाने में देरी होने से छात्रों की स्कॉलरशिप रुक गई।
समिति में बदलाव की वजह से रुकी स्कॉलरशिप ये सही बात है कि विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप रुकी है। समिति में बदलाव की वजह से पासवर्ड नहीं बन पाए थे। इसके लिए यूजीसी तक कर्मचारी भेजकर प्रयास किए थे। -प्रो. पुरुषोत्तम गौतम, पूर्व प्राचार्य, एमएलबी कॉलेज
जल्द स्कॉलरशिप दिलाने का करेंगे प्रयास अगर ऐसा है तो छात्रहित में जल्द ही स्कॉलरशिप जारी करवाने के प्रयास किए जाएंगे। -प्रो. हरीश अग्रवाल, प्राचार्य, एमएलबी कॉलेज
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fmlb-college-researchers-are-getting-upset-due-to-non-receipt-of-funds-133950560.html
#एमएलब #कलजरश #नह #मलन #स #शधरथ #ह #रह #ह #परशन #जआरएफ #मजर #वल #कमट #बरबर #बदल #नतजयजस #फलशप #अटक #Gwalior #News