0

एमजी एस्टर की कीमत में ₹27,000 तक की बढ़ोतरी: कॉम्पैक्ट SUV में लेवल-2 एडास सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स और पर्सनल AI असिस्टेंस, क्रेटा से मुकाबला

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

MG मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV एस्टर की कीमत में 27,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। MG ने इसी साल एस्टर का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में उतारा था। कार में 14 लेवल-2 एडास फीचर्स के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा SUV पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस के साथ आती है।

इसके सेवी प्रो 1.3 टर्बो AT (संगरिया रेड) वैरिएंट, CVT (आइवरी) और 1.5 CVT (संगरिया रेड) मॉडल 27,000 रुपए महंगा हो गया है। दूसरी तरफ शार्प प्रो 1.5-लीटर CVT (आइवरी) पर 26,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने SUV के सिलेक्ट 1.5 CVT (आइवरी) की कीमत में 21,000 रुपए और शार्प प्रो 1.5-लीटर MT (आइवरी) वैरिएंट की कीमत 24,000 रुपए तक का इजाफा किया है।

इसी तरह सिलेक्ट 1.5-लीटर MT (आइवरी) और शाइन 1.5-लीटर MT (आइवरी) वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपए तक बढ़ गई है। इससे पहले इसी साल जून में एस्टर की कीमत में 26,800 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। SUV की कीमत 9.98 लाख रुपए से शुरू होकर 18.35 लाख रुपए (कीमतें, एक्स शोरूम) तक जाती है।

भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

नई एस्टर 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

नई एस्टर 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

2024 MG एस्टर में नया क्या

नई एस्टर में में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई नए फीचर आते हैं। कार में अब 360 डिग्री अराउंड वियू कैमरा और 14 लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर्स के साथ 49+ सेफ्टी फीचर्स मिलती हैं।

SUV के सभी वैरिएंट्स में अब 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और इसे स्मार्ट 2.0 UI के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं, जिनमें जियो वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ मौसम, न्यूज, कैलकुलेटर और वॉइस कमांड शामिल है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

2024 MG एस्टर : फीचर्स कार में मौजूदा मॉडल की तरह ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल और हीटेड ORVM जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ए़डॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।

2024 MG एस्टर : परफॉरमेंस नई MG एस्टर के इंजन और गियरबॉक्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें एक 110ps की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

वहीं, दूसरा 1.3-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 140ps की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#एमज #एसटर #क #कमत #म #तक #क #बढतर #कमपकट #SUV #म #लवल2 #एडस #सहत #सफट #फचरस #और #परसनल #अससटस #करट #स #मकबल
2024-10-19 16:23:05
[source_url_encoded