0

एमडी की बैठक,मेट्रो काम तेजी से पूरा करने के आदेश: स्पीड टेस्ट, ड्राइंग, सिस्टम वर्क, ब्रिज, इक्विपमेंट, टिकट रूम की जानी स्थिति – Indore News

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने गुरुवार को सुपर प्रयोरिटी कॉरिडोर और सम्पूर्ण प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे निर्माण कामों को लेकर संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सलटेंट और कॉन्ट्रेक्टर की बैठक ली। बैठक में निर्माण के

.

एमडी द्वारा सभी कॉन्ट्रैक्टर्स को त्योहारों के मद्देनजर मेट्रो निर्माण काम में किसी भी प्रकार की गति धीमी न हो, इसे लेकर कसावट लाने को कहा। साथ ही निर्माण स्थल के आसपास अधिक सावधानी और सुरक्षा से काम करने के लिए निर्देश दिए, ताकि आमजन को असुविधा न हो l इस माह आए नए रोलिंग स्टॉक की कपलिंग, टेस्टिंग आदि की भी जानकारी ली l

एमडी ने मेट्रो स्टेशन के बाहरी सुसज्जित होने वाले भाग की फिनिशिंग के काम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पीड टेस्ट , ड्राइंग , सिस्टम वर्क, ब्रिज आदि की पूरी तैयारियां करने को लेकर निर्देश दिए। बैठक में स्टेशनों के कॉनकोर्स लेवल यानी मेट्रो सवारी से जुड़े व्यवस्था तथा सुविधा वाले स्थान को जल्द एक्टिव करने पर चर्चा हुई। साथ ही इक्विपमेंट रूम, टिकट रूम, स्टोर रूम आदि की जानकारी भी ली।

#एमड #क #बठकमटर #कम #तज #स #पर #करन #क #आदश #सपड #टसट #डरइग #ससटम #वरक #बरज #इकवपमट #टकट #रम #क #जन #सथत #Indore #News
#एमड #क #बठकमटर #कम #तज #स #पर #करन #क #आदश #सपड #टसट #डरइग #ससटम #वरक #बरज #इकवपमट #टकट #रम #क #जन #सथत #Indore #News

Source link