आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई।
इंदौर के लसूडिया इलाके में विद्युत मंडल में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। 20 मार्च की रात देवास नाके के पास लाइन डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक करंट आने से वह झटके के साथ 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया।
.
गंभीर हालत में उसे बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
काम के दौरान हुआ हादसा
लसूडिया पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हरिनारायण (35) पुत्र शिवराम जी अग्रवाल, निवासी अरडिया ग्राम के रूप में हुई है। हरिनारायण एमपीईबी के महालक्ष्मी जोन में चार साल से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था। हादसे के समय वह पोल पर काम कर रहा था, तभी अचानक लाइन में करंट आ गया, जिससे वह नीचे गिर गया। सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी।
हरिनारायण मूल रूप से शाजापुर के पास का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी माया अग्रवाल और बेटा अनमोल हैं। वहीं, उसके तीन भाई अलग रहते हैं।
लसूडिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा महज एक दुर्घटना थी या किसी की लापरवाही इसके लिए जिम्मेदार है।
#एमपईब #क #आउटसरस #करमचर #क #मत #पल #पर #कबल #लगत #समय #करट #लग #फट #ऊचई #स #गर #Indore #News
#एमपईब #क #आउटसरस #करमचर #क #मत #पल #पर #कबल #लगत #समय #करट #लग #फट #ऊचई #स #गर #Indore #News
Source link