मप्र लोक सेवा आयोग अधिकारियों ने बताया कि विभागों से खाली पदों की जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही जानकारी आएगी, पदों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक पूरी कर दी जाएगी। पदों की संख्या में देरी के बावजूद राज्य सेवा परीक्षा की घोषणा ने हजारों उम्मीदवारों को तैयारी में जुटने का अवसर दिया है।
जानकारों का मानना है कि इस बार पदों की संख्या 2023 की तुलना में अधिक हो सकती है। 2023 में आयोग ने 427 पदों के लिए परीक्षा की थी, जिसमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और वित्त विभाग जैसे प्रमुख पद शामिल थे। हालांकि राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिए आयोग ने 110 पदों पर ही परीक्षा आयोजित करवाई थी। उम्मीदवार इन पदों को बढ़ाने की लगातार मांग करते रहे थे।
एमपीपीएससी का कहना है कि 31 दिसंबर के पहले जितने रिक्त पदों की जानकारी आ जाएगी, उसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने के एक दिन पहले तक मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग पदों की संख्या बढ़ा सकता है।
Source link
#एमपपएसस #एगजम #पर #बड़ #अपडट #जनए #कब #जर #हग #रजय #सव #परकष #क #पद #क #सखय #MPPSC #release #number #posts #state #service #examination
https://www.patrika.com/indore-news/when-will-mppsc-release-the-number-of-posts-for-the-state-service-examination-19227421