Shastri Bridge के बारे में
-1953 में हुआ था ब्रिज का निर्माण
करीब 500 मीटर है ब्रिज की चौड़ाई प्रतिदिन 5 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही
पहले भी पिलर कमजोर होने की थी जानकारी
शास्त्री ब्रिज की मजबूती पर सवाल उठते रहे हैं। पूर्व में इसकी मरमत करने और नया बनाने पर चर्चा हुई थी। वर्षों पहले ब्रिज के पिलर कमजोर होने के चलते सुधार कार्य किया गया था। इसकी चौड़ाई बढ़ाने का प्लान भी था, लेकिन तकनीकी रूप से मामला उलझने से इसे रोक दिया गया।
करेंगे इंतजाम
नगर निगम के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक, जानकारी मिलते ही बुधवार रात को एक्सपर्ट के साथ जाकर परीक्षण कराया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि निर्माण के वक्त यहां किसी मटेरियल की फिलिंग की गई होगी, जिसके दबने से एक हिस्सा अंदर चला गया है। इसके आसपास की दीवार या स्ट्रक्चर में अन्य कोई निशान नहीं है। यदि ब्रिज का बेस धंसता तो दीवार और डामर पर भी क्रेक आता। सुरक्षा के लिए सुधार करवाया जाएगा।
Source link
#एमप #क #य #बरज #खतरनक #हसस #धस #सल #पहल #हआ #थ #नरमण #bridge #dangerous #part #sunken #constructed #years
https://www.patrika.com/indore-news/this-bridge-of-mp-is-dangerous-one-part-has-sunken-constructed-71-years-ago-19303258