0

एमपी की इस तहसील को महानगर में शामिल करने का सुझाव, जानें क्या है प्लान | mp news Suggestion to include this omkareshwar in metropolis, know what is plan

बैठक में चर्चा हुई कि क्षेत्रीय विकास और निवेश योजना को तैयार किया जा रहा है। जो कि इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में रहेगी। इस पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि यह निर्णय सीएम का महत्वपूर्ण है। इससे जल्द असल रूप में लाना चाहिए। महानगर बनाते समय इस बात का खास ध्यान दिया जाए कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ओंकारेश्वर को शामिल करना चाहिए।

इन जिलों का इतना हिस्सा होगा शामिल

मेट्रोपॉलिटन रीजन में इंदौर का 100 फीसदी, उज्जैन 45 प्रतिशत, देवास का 29.72 प्रतिशत, धार का 7.04 प्रतिशत और शाजापुर का 0.54 प्रतिशत की जमीन आएगी। जिससे लगभग 50 लाख की आबादी को बड़ा फायदा पहुंचेगा।

ये लोग बैठक में शामिल थे

बैठक में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, देवास विधायक गायत्री राजे, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, कमिश्नर दीपक सिंह, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया,कमिश्नर संजय गुप्ता, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।

Source link
#एमप #क #इस #तहसल #क #महनगर #म #शमल #करन #क #सझव #जन #कय #ह #पलन #news #Suggestion #include #omkareshwar #metropolis #plan
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-suggestion-to-include-this-omkareshwar-in-metropolis-know-what-is-plan-19449848