0

एमपी की इस यूनिवर्सिटी में ‘India’ की जगह लिखा जाएगा ‘भारत’…जारी हुआ फरमान | mp news davv university has taken big decision Bharat will be written instead of ‘India’…order issued

DAVV ने लिया बड़ा फैसला

देवी अहिल्या विश्विद्यालय के कुलपति डॉ राकेश सिंघई के मुताबिक, कार्यकारी परिषद की बैठक में एक राष्ट्र, एक नाम – भारत की अवधारण के तहत पेश किया था। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद DAVV देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। जो भारत शब्द का इस्तेमाल करेगा। इसके तहत विश्वविद्यालय अपने सभी दस्तावेज, डिग्री, मार्कशीट और कई कागजातों में सिर्फ भारत का इस्तेमाल करेगा।

DAVV में खोलेगा मेडिकल कॉलेज

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है। इसका निर्णय कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा डीएवीवी के तक्षशिला परिसर में आयुष केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही सभी दस्तावेजों में बदलाव की प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की स्थापना 1964 में हुई थी और यह राज्य के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है।

Source link
#एमप #क #इस #यनवरसट #म #India #क #जगह #लख #जएग #भरतजर #हआ #फरमन #news #davv #university #big #decision #Bharat #written #India…order #issued
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-davv-university-has-taken-big-decision-bharat-will-be-written-instead-of-india-order-issued-19310168