दरअसल, शनिवार की सुबह इंदौर कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन किया है। गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर लगाया गया है कि बीजेपी विधायकों की रक्षा कौन करेगा? कांग्रेस करेगी-कांग्रेस करेगी के नारे वाले पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
सरकार को नहीं है सुरक्षित
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा है कि मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल, कटनी से विधायक संजय पाठक और देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने खुलेआम कहा है कि उनकी जान को खतरा है। इधर, मंत्री गोपाल भार्गव कह रहे हैं कि सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का कहना है कि सरकार मफियाओं के सामने दंडवत हो गई है।
पोस्टर में लगाए गए पांच विधायकों के फोटो
कांग्रेस कार्यालय में फोटो लगाए गए हैं। उसमें पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, अजय विश्नोई, प्रदीप पटेल, बृज बिहारी पटेरिया और संजय पाठक के नाम के साथ फोटो लगाया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो भी लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि डरो मत।
Source link
#एमप #क #सयसत #म #छड #पसटर #वरकगरस #बल #बजप #नतओ #डर #मत #लड #Poster #war #broke #politics #Congress #BJP #leaders #dont #afraid #fight
https://www.patrika.com/indore-news/poster-war-broke-out-in-mp-politics-congress-said-bjp-leaders-dont-be-afraid-fight-19059052
2024-10-12 10:37:48