इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा हुआ है। इंदौर के खजराना इलाके से तीन युवकों अयान, जुनैद, और कासिम को आईबी की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े थे और कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। तीनों लगातार सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी ताकतों के संपर्क में थे।
एमपी का ये है हाल..लापता बेटी के मजबूर पिता से सब इंस्पेक्टर ने मांगे 10 हजार
फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है पुलिस कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगेगी जिससे की उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। ISI से जुड़े तीन युवकों की गिरफ्तारी होने से हड़कंप मचा हुआ है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
एमपी की इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज, बदलेगा जिले का नक्शा
Source link
#एमप #क #इदर #म #पकडए #यवक #ISI #स #जडकर #कशमर #म #जहद #क #थ #तयर #news #Security #Agency #Arrested #Boys #Indore #Khajrana #Link #ISI
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-security-agency-arrested-3-boys-from-indore-khajrana-link-with-isi-19246157