MYH कैंपस के अंदर बनेगी 7 मंजिला बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक, एमवायएच अस्पताल के विस्तार के लिए 773 करोड़ रुपए की लागत से सात मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इधर अधिकारियों के अनुसार इंदौर, उज्जैन संभाग के मरीजों के लिए अस्पतालों में 1450 बेड जोड़े जाएंगे।
बता दें कि, वर्तमान में अस्पताल में सभी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। परिसर के अंदर डॉक्टरों और मरीजों के लिए दो मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधाएं तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के लिए 300 बेड का नया हॉस्टल भी बनाया जाएगा।
1152 बेड का अस्पताल हो रहा संचालित
अभी एमवायएच अस्पताल में 1152 बेड हैं। यहां पर ओपीडी में 3500 के लगभग मरीजों का इलाज किया जाता है। सात फ्लोर की नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद की चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी।
Source link
#एमप #क #इस #जल #म #करड #क #लगत #स #तयर #हग #मजल #बड #असपतल #news #7storey #big #hospital #built #indore #cost #crore
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-7-storey-big-hospital-will-be-built-in-indore-at-cost-of-rs-700-crore-19474504